बुलढाणामहाराष्ट्र

मंगरुल नवघरे गांव में एक ही रात दो हत्या

मंगरुल नवघरे/दि.18– बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के अमडापुर थाना क्षेत्र में एक ही रात दो हत्याएं हो गई. गुरुवार 17 अप्रैल को सुबह यह घटना उजागर हुई. एक घटना मंगरुल नवघरे की है और दूसरी घटना अमडापुर की है.
मंगरुल नवघरे ग्राम में चचेरे भाई ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी. घर में घुसकर बेदम मारपीट कर अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम अमोल दिगंबर मगर (33) है. जबकि आरोपी का नाम पंकज राजेंद्र मगर (35) है, एसे अमडापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधार दिये 10 हजार रुपए वापिस मांगने के कारण पर से आरोपी पंकज मगर ने घर में घुसकर अमोल मगर की हत्या कर दी. मृतक की मां आरोपी को पकडने के लिए गई, तब उसे भी लाठी से पीटा. इस प्रकरण में सुधाकर खपके ने 17 अप्रैल को अमडापुर थाने में दर्ज की शिकायत के आधार पर पंकज मगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी घटना में अमडापुर में खेती के विवाद पर संजय गुलाबराव जाधव (42) की अमोल जाधव ने तीक्ष्ण हथियार से हमला कर हत्या कर दी. 17 अप्रैल को सुबह यह घटना उजागर हुई. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जाता है. इस प्रकरण में मृतक की पत्नी कविताबाई जाधव ने अमडापुर थाने में शिकायत दर्ज की है. मृतक संजय जाधव का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चिखली के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button