अमरावतीमहाराष्ट्र

दो कुख्यात सेंधमार चढे पुलिस के हत्थे

फ्रेजरपुरा पुलिस ने धर दबोचा

* 40 से अधिक घरफोडी कर चुके हैं आरोपी
अमरावती/दि.5– स्थानीय सरकारी विश्रामगृह के सामने दिलखुश अपार्टमेंर्ट में रहने वाले उमेश आगलावे (38) के घर पर हुई 2 लाख रुपए नगद की चोरी की वारदात की जांच करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने लोकेश रावसाहब सुतार (30, लिंगनुर, तह. मिरज, जि. सांगली) नामक कुख्यात व अंतरराज्यिय पेशेवर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. जिसके पास से 60 हजार रुपए की नगद रकम जब्त की गई. साथ ही लोकेश सुतार की निशानदेही पर उसके साथीदार सुखदेव उर्फ बंडू हनुमंत नाईक (28, आरग, तह. मिरज, जि. सांगली) को भी गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों की टोली द्वारा 40 से अधिक चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. ऐसे में इन दोनों का पकडा जाना अपने आप में बडी सफलता है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को सांगली जिले की मिरज तहसील जाकर गिरफ्तार किया. जिसके चलते यह फ्रेजरपुरा पुलिस के लिए बडी सफलता रही.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आयुक्त कैलास पुंडकर के मार्गदर्शन व फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलेश करे के नेतृत्व में क्राइम पीआई नीलेश गावंडे, डीबी पथक प्रमुख पीएसआई राहुल महाजन, पोहेकां योगेश श्रीवास, सुभाष पाटिल व हरीश बुंदिले, नापोकां शशिकांत गवई व हरिश चौधरी, पोकां रोशन वर्‍हाडे व जयेश परिवाले तथा चालक पोकां उमेश चुलपार की टीम द्वारा की गई.

Back to top button