अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवाशिम

वाशिम में एकही सप्ताह में दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा

वाशिम/दि.15-वाशिम जिले में प्रशासकीय कार्यालयों में भ्रष्टाचार की दीमक लगाना शुरु हो गया है. एकही सप्ताह में दो भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ पकडा. दो दिन पूर्व जिला सामान्य अस्पताल के कक्ष अधीक्षक ने रिश्वत स्वीकारने के खबर की स्याही नहीं मिटने पर जिला उपनिबंधक को 6 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारते रंगेहाथ पकडा गया है. एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने दी जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की प्राथमिक जांच की रिपोर्ट शिकायतकर्ता के पक्ष में अनूकुल भेजने के लिए 6 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले अधिकारी को एसीबी की टीम ने पकडा. यह मामला वाशिम के तिरूपति सिटी में सामने आया. दिग्विजय राठोड, जिला उपनिबंधक-श्रेणी 1 सहकारी संस्था यह रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारी का नाम है. प्राथमिक जांच की रिपोर्ट सकारात्मक भेजने के लिए शिकायतकर्ता से 9 लाख रुपए की मांग राठोड ने की थी. इसमें से ढाई लाख रुपए पहले ही दिए गए थे. शेष 6 लाख 50 हजार रुपए देने के लिए राठोड ने मंगरूलपीर के शिकायतकर्ता से लगातार मांग की थी. इसके त्रस्त होकर शिकायतकर्ता ने 4 जून को अकोला के एसीबी से शिकायत की. 6 जून को जांच कार्रवाई दौरान आरोपी दिग्विजय राठोड ने समझौते के बाद 6 लाख रुपए मांगने की बाद स्पष्ट हुई. इसके बाद 6 जून की रात 9 बजे तिरूपति शहर के सिल्वर अपार्टमेंट एसीबी ने जाल बिछाया. इस दौरान राठोड ने शिकायतकर्ता से 6 लाख रुपए स्वीकारते ही रंगेहाथ पकडा. उनके खिलाफ ग्रामीण पुलिस थाना में देर रात मामला दर्ज किया गया.

Back to top button