महाराष्ट्र

ड्रग्ज कनेक्शन मामले में अभिनेत्री की मदद करनेवाले दो अधिकारी निलंबित

जमानत के लिए मदद करने का आरोप

मुुंबई/दि.५ – बालीवुड में ड्रग्ज कनेक्शन मामले मे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मॅनेजर करिश्मा प्रकाश और कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत करने के लिए मदद करने के आरोप में एनसीबी के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया हैे. एनसीबी ने अभिनेता सुशांतसिंह मृत्यु मामले में ड्रग्ज कनेक्शन की खोज दौरान बॉलीवुड में ड्रग्ज कनेक्शन का चेहरा खुलासा किया है. इसमें अनेक लोगों को पकड़ा गया कॉमेडियन भारती सिंह और उसके पति लिंबाचिया को भी गिरफ्तार किया. २३ नवंबर को उन्होंने जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन किया. सुनवाई में जांच अधिकारियों ने जमानत देने का विरोध कर पुलिस कोठडी की मांग करना आवश्यक होने पर जांच अधिकारी पंकज कुमार अनुपस्थित रहे. जिसके कारण दोनों को जमानत मिलने में मदद करने का आरोप किया गया है. किंतु पंकज कुमार को सरकारी वकील ने सुनवाई २४ तारीख को होने का बताए जाने से खलबली मच गई, ऐसा अधिकारियों ने बताया.
दूसरे अधिकारी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश इनको वकील देकर मदद करने का आरोप किया है. इसके लिए करिश्मा प्रकाश के विरोध में पैसे की पूर्ति करने और आरोपी को आश्रय देने इस संबंध मेें धारा लागू न हो इसलिए मदद करने का आरोप है.
इसमें संभाषण की ऑडियो क्लिप एनसीबी की ओर होने का समझ में आया.उस अनुसार एनसीबी के अधिकारी जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button