महाराष्ट्र
पाथरी में गाज गिरने से दो लोगों की मौत

भंडारा /दि.4-खेत मे काम करने के लिए गये दो लोगों की गाज गिरने से मृत्यु होने की घटना गुरुवार 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे के दौरान जिले के पाथरी परिसर में घटित हुई. मृतकों में मनीषा भारत पुष्पतोडे (25) और प्रमोद नागपुरे (45) है. दोनों पाथरी गांव के रहने वाले है. मौसम विभाग ने आज पूरा दिन बारिश की संभावना व्यक्त की है. आज सुबह से ही बिजली की कडकडाहट और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की शुरुआत हुई. वर्तमान में खेती के काम रहने से खेतिहर मजदूरों की भागदौड शुरु थी. तुमसर तहसील के पाथरी ग्राम में दोपहर के समय खेत में काम करते समय गाज गिरने से महिला और पुरुष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है.