* एक दिन पहले ही पिता बना था सचिन
नागपुर/दि.23– रामटेक के शनिमंदिर के पास बुधवार को हुए भयंकर हादसे में चाची और भतीजे की दर्दनाक मृत्यु हो गई. हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी. मृतकों में सचिन मूलचंद ठकरेले (27) और विजया भीमराव ठकरेले (50) है.
नशे में था चालक – पुलिस के अनुसार सचिन ठकरेले अपनी चाची के साथ मोपेड से रामटेक लौट रहा था. विपरीत दिशा से आती कार ने उनकी मोपेड को ऐसी टक्कर मारी कि दुपहिया टुकडे-टुकडे हो गई. कार चालक शंकर किशोर जेसवानी नशे में होने का आरोप है. उसके साथ पंकज मोतीराम नागवानी और याकूब अजीज शेख कार में सवार थे. वे मोहदा रोड से रामटेक होते हुए रायपुर जा रहे थे. तीनों ने शराब पी रखी थी. रामटेक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
20 अगस्त को बना पिता
दुर्घटना में मृत सचिन ठकरेले की पत्नी ने मंगलवार 20 अगस्त को शीतलवाडी रामटेक के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था. जिससे परिवार में प्रसन्नता का वातावरण था. सचिन और उसकी चाची अस्पताल मे टिफीन पहुंचाकर घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. सचिन मोदा स्थित एनटीपीसी परियोजना में टेक्नीकल विभाग में कार्यरत था. उनकी मृत्यु से गांव में भी शोक की लहर छा गई.