अलीबाग /दि. 2– यवतमाल के मूल निवासी दो भाईयों की रविवार को दोपहर में निंद में ही मृत्यु हो गई. यह घटना अलीबाग के किहीम आदिवासी वाडी में घटित हुई. इस प्रकरण में मांडवा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक बालको के नाम आराध्या सदानंद पोले (6) और सार्थक सदानंद पोले (3) है.
जानकारी के मुताबिक सदानंद नामदेव पोले यह पत्नी शीतल और अपने दो बेटो के साथ किहीम निवासी दाजीबा पटोले के बगिचे में एक साल से काम कर रहा है. दोपहर में खाना खाने के बाद आराध्या और सार्थक निंद में थे. निंद से न जागने पर उसे मां शीतल ने आवाज लगाई, तब उसे दोनों बेटे बेहोशी हालत में दिखाई दिए. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाने पर रात 8 बजे के दौरान दोनों को मृत घोषित किया.
* पीएम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण पता चलेगा
देर रात जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया. सोमवार को पोस्टमार्टम कर शव पालको के कब्जे में दिया गया. इन बालको का अंतिम संस्कार उसके मूल गांव पुसद-यवतमाल किया गया. इस घटना में जेजे अस्पताल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा, ऐसा सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ लांडे ने कहा.