समृद्धि पर दो सडक हादसे, तीन घायल
ट्रक को लगी आग, चालक की जान बची

बुलढाणा /दि.13– समृद्धि महामार्ग पर 12 मई को तडके मुंबई और नागपुर कॉरिडोअर पर दो अलग-अलग दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये तथा एक अन्य घटना में ट्रक को आग लगने से वाहन जलकर राख हो गया.
पहली घटना सिंदखेड राजा तहसील में पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग के चेन क्रमांक 335.6 पर घटित हुई. तडके 5 बजे के दौरान झपकी लगने से ट्रक आपातकालीन मार्ग पर खडे दो ट्रेलर्स से टकरा गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक पेदांबर ठाकुर तथा ट्रेलर्स पर सवार गणेश खोरडे और सुरेश ढाकने गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग के पुलिस उपनिरीक्षक गजानन उज्जैनकर, जवान अमोल हरमकार, महामार्ग सुरक्षा दल के जवान भगवान गायकवाड सहित सिंदखेड राजा व दुसरबीड की एम्बुलेंस तत्काल घटनास्थल पहुंची. घायलों को तत्काल जालना और सिंदखेड राजा में उपरार्थ ले जाया गया.
* ट्रक चालक बाल-बाल बचा
दूसरी दुर्घटना मेहकर-सिंदखेड राजा के दौरान चेन क्रमांक 301 पर नागपुर कॉरिडोअर में सुबह 5.40 बजे घटित हुई. सातारा से राची शहर एशियन पेंट्स कंपनी के रंग का साहित्य लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-16 सीडी 5971 की कैबिन में वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया और ट्रक को आग लग गई. रंग का साहित्य रहने से आग तेजी से बढती चली गई. इस भीषण आग में ट्रक जलकर राख हो गया. अहिल्यानगर जिले के कोल्हेवाडी निवासी ट्रक चालक अशोक लक्ष्मण आवारे इस हादसे में बाल-बाल बच गया.