महाराष्ट्रयवतमाल

तैरने गए दो विद्यार्थी बांध में डूबे

यवतमाल /दि. 29– शहर के निकट स्थित बोरगांव बांध में तैरने गए कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी बांध में डूब गए. यह घटना बुधवार को दोपहर 4.30 बजे के दौरान घटी. बांध में डूबे इन विद्यार्थियों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक बांध डूबे विद्यार्थियों का नाम यवतमाल के शनि मंदिर परिसर निवासी तन्मय शर्मा (17) और मच्छीपुल निवासी आदित्य वाके (17) है. इन विद्यार्थियों के साथ सुफियान मलनस और वेदांत श्रीवास भी गए थे. चारों दोस्त घूम रहे थे. तब बांध का पानी देखकर आदित्य और तन्मय को तैरने की लालसा हुई और इस कारण दोनों बांध में तैरने उतर गए. बांध के पानी के गहराई का अनुमान न आने से दोनों छात्र डूब गए. इस कारण वहां पर खडे सुफियान और वेदांत भयभीत हो गए. उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी परिसर में घूम रहे नागरिकों को दी. पश्चात घटना की जानकारी मिलते ही दोनों ही विद्यार्थियों के परिजन सहित यवतमाल पुलिस घटनास्थल आ पहुंची. साथ ही आपतकालीन रेस्क्यू दल को भी सूचित किया गया और दोनों का खोजकार्य शुरु हुआ. लेकिन रात होने से अभियान रोक दिया गया. पश्चात गुरुवार को सुबह से फिर खोजबीन शुरु की गई. समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी थी.

 

 

Related Articles

Back to top button