महाराष्ट्र

कार की टक्कर में दो शिक्षिकाओं की मौत

गांव के महामार्ग पर घुमने गए थे

* पुणे-नाशिक महामार्ग पर बोटा के पास की घटना
अहमदनगर/ दि.17 शाम के वक्त गांव के पास महामार्ग पर पैदल घुमने के लिए गये दो शिक्षिकाओं की कार की टक्कर में मौत हो गई. यह घटना कल बुधवार की शाम पुणे-नाशिक महामार्ग पर संगमनेर तहसील के बोटा गांव के पास घटी. सुनीता रामदास माकोडे व नंदा रामनाथ पारधी यह सडक हादसे में मरने वाली दोनों शिक्षिकाओं का नाम बताया गया है. तेजी से आ रही कार चालक का नियंत्रण छुटने के कारण यह दुर्घटना होने की बात बताई गई है.
दोनों शिक्षिकाएं रोजाना शाम के वक्त गांव के समीप बायपास रोड पर पैदल घुमने जाती थी. रोजाना की तरह कल बुधवार की शाम भी घुमने गई. इस समय नाशिक-पुणे महामार्ग से कार क्रमांक एमएच 14/ईवाय-7873 संगमनेर से पुणा की ओर जा रही थी. कार चालक का नियंत्रण छुट जाने के कारण कार महामार्ग से उपर रास्ते की ओर गई. वहां पैदल जा रही दोनों शिक्षिकाओं को कार की जोरदार टक्कर लग गई. इस सडक दुर्घटना में सुनीता माकोडे की मौके पर ही मौत हो गई और नंदा पारधी गंभीर रुप से घायल हो गई. यह खबर लगते ही आस पडोस के गांववासी दौडकर घटनास्थल पहुंचे और पारधी को आले फाटा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घारगांव के थानेदार सुनील पाटील, किशोर लाड घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों की लाश संगमनेर के अस्पताल रवाना की.

Back to top button