बुलढाणामहाराष्ट्र

बेटे को फेल करने की धमकी देकर महिला पर दो शिक्षकों ने किया दुराचार

बुलढाणा जिले के मलकापुर की घटना

बुलढाणा /दि.23– छठवीं में पढने वाले विद्यार्थी के क्लास टीचर ने पहले महिला से पहचान बढाई. पश्चात बेटे को अच्छे अंक देकर पहले नंबर पर लाने अन्यथा फेल कर जान से मारने की धमकी दी. क्लास टीचर सहित सहयोगी शिक्षक ने उस विद्यार्थी की मां पर समय-समय पर दुराचार किया. यह घटना मलकापुर शहर में घटित हुई. इस प्रकरण में मलकापुर शहर पुलिस ने आरोपी शिक्षक समाधान इंगले (45) और अनिल थाटे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों शिक्षक मलकापुर के अलग-अलग इलाकों मेें रहते है. 34 वर्षीय पीडित महिला का बेटा छठवीं कक्षा में है और निजी कोचिंग क्लासेस करता था. इस माध्यम से दोनों शिक्षकों की महिला से पहचान हुई. बेटे को अच्छे अंक देने का बहाना किया गया. पश्चात धमकी देते हुए दबाव लाकर दोनों ने महिला पर लैंगिक अत्याचार किया रहने का आरोप पीडित महिला ने अपनी शिकायत में किया है. 10 सितंबर 2024 से 22 अप्रैल 2025 की कालावधि में अत्याचार किये गये, ऐसा महिला का कहना है. इस प्रकरण में पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (2) (एम), 70 (1), 351 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button