महाराष्ट्र

ई-चालान का भुगतान नहीं कर रहे दो तिहाई लोग

७०० करोड रुपए है बकाया, भुगतान न करने पर रद्द होगा लाइसेंस

मुंबई /दि.१२ – मुंबई समेत राज्य के विभिन्न शहरों में सिग्नलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की नजर से पकडे गए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को ई-चालान तो भेजे जा रहे हैं. लेकिन दो तिहाई लोग इसका भुगतान नहीं कर रहे हैं. राज्य के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अविनाश ढाकणे के मुताबिक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ७०० करोड रुपए का ई-चालन बाकी है. इसमें से करीब २८० करोड रुपए सिर्फ मुंबई में बकाया हैं. ई-चालान न भरने वालों के खिलाफ अब ५० आरटीओं कडी कार्रवाई की तैयारी में हैं. ट्रैफिक और हाईवे पुलिस की मदद से ई-चालान का भुगतान न करने वालों की पहचान कर जल्द ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. इसके अलावा राज्य मोटर वाहन अधिनयिम में बदलाव कर यातायात के नियमों के उल्लंघन पर लगने वाला जुर्माना बढाने की भी तैयारी कर रही है. ढाकणे के मुताबिक शुरुआत में वाहन चालकों की पहचान कर उनका लाइसेंस तीन से छह महीनों तक रद्द करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. जो सहयोग नहीं करेंगे उनका लाइसेंस महेशा के लिए भी रद्द किया जा सकता है. नियमों के मुताबिक ई-चालान जारी होने के बाद १५ दिन के भीतर इसका भुगतान करना होता है. इससे ज्यादा देर होने पर प्रतिदिन १० रुपए के हिसाब से जुर्माना लगता है. जुर्माना एक हजार रुपए तक हो सकता है. ज्यादा दिनों तक चालान का भुगतान न होने परअब संबंधित विभागों को लाइसेंस रद्द करने के लिए डाटा भेजा जाएगा. ज्यादातर ई-चालान निजी कारों और दुपहिया चलाने वालों को भेजे गए हैं, जिन पर सिग्नल तोडने, तेज रफ्तार से गाडी चलाने और अवैध पार्किंग के आरोप है.

Related Articles

Back to top button