चुनावी मतदान में लगेगी दो हजार लीटर स्याही
मुंबई /दि. 23– लोकसभा चुनाव की धामधूम शुरु हो गई है. जैसे-जैसे मतदान का चरण आगे बढता जा रहा है. वैसे-वैसे चुनावी रंग बढता जाएगा. विविध रंगो के झंडो की भीड में मतदान के दिन लगाई स्याही अधिक गहरी दिखाई देगी. इस स्याही का अनन्य महत्व है. संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में दो हजार लीटर स्याही मतदान के दिन लगनेवाली है.
चुनाव में मतदान किया कि, मतदाता को दायी हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जाती है. आपने मतदान का हक अदा किया है, यह दर्शानेवाली यह स्याही है. इस स्याही की निर्मिती कर्नाटक की एक कंपनी की तरफ की जाती है. राज्य के 48 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 97 हजार 325 मतदान केंद्रो का निर्माण किया गया है. इस निर्वाचन क्षेत्र में यह स्याही उपलब्ध रहनेवाली है. मार्गदर्शक पुस्तिका में इसका उल्लेख है, ऐसी जानकारी सूत्रो ने दी.
* कैसी लगेगी स्याही?
प्रत्येक मतदान केंद्र पर 10 मिली की एक ऐसी दो स्याही की बोतल रहती है. राज्य के मतदान केंद्रो की संख्या का विचार किया तो महाराष्ट्र में सात चरण के लिए दो हजार लीटर स्याही लगनेवाली है.
* स्याही की विशेषता क्या?
– यह स्याही इंडेलिबल इंक के रुप में विख्यात है.
– शुरुआत में जामुनी लगनेवाली स्याही उंगली पर लगने के बाद काली हो जाती है.
– एक दफा स्याही उंगली पर लगी कि कुछ सेकंड में ही वह सूख जाती है.
– यह स्याही किसी भी रसायन अथवा साबुन से नहीं मिटती.