मुंबई/दि.28– देश की सर्वाधिक मूल्य की नोट यानि 2,000 रुपए के नोटों का चलन लगातार घटने के साथ ही इसके विपरीत कम मूल्य की नोटों का प्रमाण दिन ब दिन बढ़ने की रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जानकारी से स्पष्ट होता है. मार्च आखिर में चलने वाली सभी मूल्य की नोटों की संख्या की तुलना में दो हजार रुपए के नोटों की संख्या का प्रमाण 1.6 प्रतिशत से कम हुआ है. दो वर्ष पूर्व वह 2.4 प्रतिशत था.
चलने वाली सभी मूल्यों की कुल नोटों की संख्या 13,053 करोड़ इतनी मार्च 2022 आखिर में पहुंची है. जो गत वर्ष इसी समय 12, 437 करोड़ थी. इसमें गत वर्ष के मार्च आखिर में 2 हजार रुपए के नोटों की संख्या 274 करोड़ थी. ायनि 5.48 लाख करोड़ रुपए मूल्य की नोटें चलन में थी. इस बार मार्च आखिर में 4.28 लाख करोड़ रुपए मूल्य की नोटें चलन में है. यानि वर्षभर की कालावधि में 1.20 लाख करोड़ रुपए लाख करोड़ मूल्य के दो हजार रुपए के नोट चलन से गायब होने की जानकारी सामने आयी है.