बुलढाणामहाराष्ट्र
अवैध रेती से भरे दो टिप्पर जब्त

दूसरबीड /दि.4-राजस्व विभाग के दल ने दूसरबीड-मलकापुरपा पाघरा मार्ग पर कार्रवाई करते हुए रेती की तस्करी करने वाले दो टिप्पर जब्त कर लिये है. यह टिप्पर किनगांव राजा थाना क्षेत्र में कब्जे में लिये गये. जब्त किये गये टिप्पर में से एक रामेश्वर पुंजाराम देशमुख के मालकी का है. जबकि दूसरा टिप्पर अजय श्रीराम आकाल के मालकी का है.