महाराष्ट्रयवतमाल

मवेशी तस्करी करनेवाले दो ट्रक जब्त

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

 87 लाख रुपए का माल बरामद
यवतमाल/दि. 7– नागपुर से हैद्राबाद की दिशा में दो ट्रक मवेशी ठुंसकर जा रहे थे तब ग्रामीण अपराध शाखा ने सोमवार 6 जनवरी को सुबह केलापुर टोल प्लाझा पर कार्रवाई की. पुलिस के दल ने दो ट्रक और 121 मवेशी सहित कुल 87 लाख 21 हजार रुपए का माल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के बाद आरोपियों को पांढरकवडा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम मूर्तिजापुर निवासी मो. हातम अब्दुल नवी (49), अकोट निवासी मोसीन अली सै. मोबीन (45) और मूर्तिजापुर निवासी इरशाद उल्लाह खां किस्मत उल्लाह खां (32) है. बताया जाता है कि, नागपुर से दो ट्रक में मवेशी ठुंसकर हैद्राबाद की तरफ जाते रहने की जानकारी यवतमाल एलसीबी दल को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने केलापुर के टोल प्लाझा पर रविवार की रात जाल बिछाया. तडके हैद्राबाद की तरफ जानेवाले ट्रक क्रमांक एमएच 26-बीएन-1137 तथा सीजी 24-एस-7667 को रोककर तलाशी ली तब वाहन में मवेशी ठूसे हुए पाए गए. पुलिस ने तत्काल वाहन में सवार मो. हातम अब्दुल नवी, मोसीन अली सैयद मोबीन और इरशाद उल्लाह खां को कब्जे में लेकर पूछताछ की. तब 121 गोवंश जाति के मवेशी हैद्राबाद ले जाए जाते रहने की जानकारी इन आरोपियों ने पुलिस को दी. इस प्रकरण में पांढरकवडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने दो ट्रक तथा 121 मवेशी सहित कुल 87 लाख 21 हजार का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रामेश्वर बैजने के मार्गदर्शन में निरीक्षक सतीश चवरे, सहायक निरीक्षक अजयकुमार वाढवे, उल्हास कुरकुटे, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, सुधीर पिदुरकर, नीलेश निमकर, रजनीकांत मडावी, सतीश फुके के दल ने की.

Back to top button