
अमरावती/दि.23– समिपस्थ माहुली जहांगीर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डवरगांव फाटे पर माही बीयरबार के सामने तेज रफ्तार रहनेवाली दो दुपहिया आपस में भीड गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई. वहीं एक महिला गंभीर रुप से घायल हुई. यह हादसा मंगलवार की शाम साढे 5 बजे घटित हुआ. मृतकों की शिनाख्त कृणाल कैलाशराव इंगोले (22, पुसदा) व बबलू मेघराज झाडे (चिंचोली भैसदेही) के तौर पर हुई है. वहीं इस हादसे में मृतक कृणाल इंगोले की मां अर्चना इंगोले बुरी तरह घायल हुई. जिन्हें इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक केकतपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कृणाल इंगोले व उसकी मां अर्चना इंगोले दुपहिया वाहन पर सवार होकर पुसदा की ओर जाने निकले, तभी रास्ते पर राँग साइड वाहन चला रहे दुपहिया चालक बबलू झाडे ने कृणाल इंगोले की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि, कृणाल इंगोले व बबलू झाडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं अर्चना इंगोले गंभीर रुप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.