अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया और ऑटो रिक्शा में भिडंत, तीन लोग घायल

चांदुर बाजार से घाटलाडकी मार्ग के सोनोरी ग्राम के पास की घटना

चांदुर बाजार/दि.6 – दुपहिया और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने हुई भिडंत में तीन लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना चांदुर बाजार से घाटलाडकी मार्ग पर सोनोरी गांव के पास के अंबादेवी मंदिर के सामने घटित हुई. दुर्घटना में जख्मीयों के नाम अनील पानसे (26), ऑटो चालक नईमभाई और संजय कास्देकर (45) है.
जानकारी के मुताबिक अनील पानसे ने अपने खेत का मका चांदुर बाजार कृषि उपज मंडी में ट्रैक्टर से भेजा था. ट्रैक्टर पीछे पानसे और संजय कास्देकर दुपहिया से जा रहे थे. सोनोरी गांव के पास अंबादेवी मंदिर के निकट ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 31-बी-2491 की दुपहिया के साथ भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में अनील पानसे गंभीर रुप से घायल हो गया तथा संजय कास्देकर व ऑटो रिक्शा चालक नईम मामूली रुप से जख्मी हो गए. घायलों को चांदुर बाजार उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन अनील के सिर पर गंभीर चोटे आने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button