महाराष्ट्रयवतमाल

खडी कार से टकराई दुपहिया, पत्नी की मौत, पति घायल

यवतमाल /दि.6– समिपस्थ वणी तहसील अंतर्गत ब्राह्मणी फाटा पर सडक किनारे खडी कार से तेज रफ्तार दुपहिया टकरा गई. इस समय दुपहिया पर सवार पति-पत्नी नीचे जमीन पर गिर पडे, तभी पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने पत्नी को कुचल दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में पति बुरी तरह घायल हुआ. यह हादसा सोमवार की शाम 6 बजे के आसपास घटित हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के किसान नेता देवराव धांडे (72) अपनी पत्नी मालन धांडे (65) के साथ दुपहिया पर सवार होकर वारगांव से ब्राह्मणी रोड की ओर जा रहे थे. इसी समय ब्राह्मणी फाटे के निकट एक कार सडक किनारे खडी थी. जिससे देवराव धांडे की दुपहिया जाकर टकरा गई और दोनो पति-पत्नी नीचे जमीन पर गिर पडे. इसी समय यहां से गुजर रहे कोयला लदे ट्रक ने सडक पर गिरी मालन धांडे को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे मालन धांडे की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुरी तरह घायल देवराव धांडे को वणी के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया. इस हादसे के बाद कोयला लदे ट्रक का चालक अपने वाहन सहित मौके से भाग निकला था. जिसे बाद में पीछा करते हुए पकड लिया था.

Back to top button