वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत

तिवसा/ दि. 14– राष्ट्रीय महामार्ग के वर्धा व अमरावती जिले की सीमा पर स्थिर खडकापुल पर मंगलवार 13 मई की शाम 5.30 बजे के दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 55 वर्षीय दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम छोटी आर्वी निवासी मारोतराव व्यंकटराव खानजोडे हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक मारोतराव खानजोडे सुतार कामगार था. इसी काम से वह मंगलवार को सुबह 10 बजे घर से अमरावती अपनी दुपहिया पर सवार होकर गया था. अमरावती से वापस लौटते समय भारवाडी के निकट स्थित खडका पुल पर एक अज्ञात वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में मारोतराव की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस नेे घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए तिवसा को जिला अस्पताल पहुंचा दिया. मामले की जांच तिवसा पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button