
रिसोड /दि.19– दो मजदूर कुएं में ड्रिलिंग का काम कर रहे थे, तब मंगलवार 18 मार्च को दोपहर में तीन बजे के दौरान कुएं का कुछ हिस्सा ढहने से मलबे के नीचे दबकर दो मजदूरों की मृत्यु हो गई. रिसोड तहसील के मोठेगांव में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के तहत गांव में स्थित खेत शिवार में रमेश रामचंद्र धांडे नामक अल्पभूधारक किसान की कुएं की खुदाई का काम जेसीबी की सहायता से शुरु रहते यह घटना घटित हुई.
ग्राम मोठेगांव में अल्पभूधारक किसान को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना के तहत मिले कुएं की खुदाई का काम शुरु रहते अचानक कुएं का एक हिस्सा ढह गया. इसमें दो मजदूर दब गये. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के नागरिकों की भीड घटनास्थल पर जमा हो गई. जेसीबी की सहायता से मिट्टी हटाकर दोनों मजदूरों के शव बाहर निकाले गये. मृतक मजदूरों के नाम एकलासपुर ग्राम निवासी प्रल्हाद देवकर (47) और प्रकाश देशमुख (45) है. दोनों मजदूर कुएं में ड्रिलिंग का काम कर रहे थे. नागरिकों की तरफ से घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार चव्हाण अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पंचनामा कर मृतकों के शव सरकारी अस्पताल भेज दिये गये. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.