महाराष्ट्र

कुएं की खुदाई करनेवाले दो मजदूरो की मौत

गढ़चिरोली जिले के सिरोंचा तहसील की घटना

गढ़चिरोली /दि 9– गढ़चिरोली जिलमें आनेवाले सिरोंचा तहसील के जानमपल्ली गांव में कुएं की खुदाई कर रहे दो मजदूरो की मिट्टी के मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. यह घटना 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे घटी. तीसरे मजदूर को बचाने में सफलता मिली. दोनों मृतक मजदूरो के शव बाहर निकालते समय बारिश होने से खोज कार्य को रोकना पडा. पश्चात शव को बाहर निकाला गया. मृतक मजदूरो के नाम जानमपल्ली ग्राम निवासी रवि अंकुलू उप्पुला (28) और समय्या अमय्या कोंडा (30) है.
जानकारी के मुताबिक गांव के एक किसान के खेत में शासकीय योजना से मंजूर हुए सिंचन कुएं का खुदाी काम जारी था. 50 फुट गहरा कुआं खुदाी हो गया था. पश्चात मिट्टी का ढेर लग गया था. 8 अप्रैल को रवि उपपिुला व समय्या कोंडा दोनों कुएं में उतरकर खुदाई कर रहे थे. उसी समय मिट्टी का ढेर निचे गिर गया. उसके निचे दोनों मजदूर दब गए. तीसरा मजदूर संपत्ति कोनम भी दब गया था. किंतु जब मजदूरो ने चिल्लाना शुरू किया तब कुएं के किनारे खडे मजदूरो की मदद से उसे बाहर निकाला गया. लेकिन रवि उप्पुला व समय्या कोंडा को बाहर निकाला नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलने सिरोंचा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए.

* बचाव काम में दुविधा
दोनों मजदूरो के शवो को बाहर निकालने के लिए 4 जेसीबी बुलाए गए. लेकिन शाम 5 बजे के बाद बेमौसम बरिश होने से कीचड जमा हो गया और हवा भी चलने लगी. जिसकी वजह से शव को निकालने में काफी दिक्कते आई. घटनास्थल पर तहसीलदार नीलेश होनमोरे व पुलिस उपअधीक्षक संदेश नाईक आखिर तक डंटे रहे और बारिश रुकने के बाद फिर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

 

Back to top button