महाराष्ट्रयवतमाल

आर्णी तहसीलदार के वाहन की टक्कर में दो युवको की मौत

दोनों मृतक दारव्हा तहसील के रहनेवाले

यवतमाल /दि. 6– सडक से जा रहे दुपहिया सवार को आर्णी तहसीलदार के चारपहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मृत्यु हुई. यह दुर्घटना रविवार 5 मई को दारव्हा शहर से कुछ दूरी पर घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवको का नाम रामगांव रामेश्वर निवासी अंकुश देवमन भजने (25) और तोरनाला निवासी श्रीकांत प्रमोद ठाकरे (24) है.

जानकारी के मुताबिक दारव्हा तहसील के रामगांव रामेश्वर निवासी अंकुश भजने नामक युवक एक निजी कंपनी में टेक्निशियन के रुप में काम करता था. इस कारण वह दारव्हा शहर में किराए के कमरे में रहता था. अंकुश के साथ तोरनाला निवासी श्रीकांत ठाकरे भी रहता था. शनिवार को अंकुश और श्रीकांत दोनों किसी काम से बोरीअरब गए थे. काम समाप्त होने के बाद दोनों दारव्हा की तरफ एमएच 29-एबी-3708 क्रमांक की दुपहिया से वापस लौट रहे थे. तब बीच रास्ते में उनकी दुपहिया को आर्णी के तहसीलदार के निजी वाहन चालक ने उडा दिया. इस हादसे में अंकुश भजने और श्रीकांत ठाकरे की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button