महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के दो युवकों का था पेपर लीक मामले में हाथ

स्वास्थ्य विभाग के ‘क’ वर्ग पदों का भी पेपर फूटा था

* पद भरती घोटाले की जांच में सामने आया मामला
पुणे/दि.29– विगत दिनों स्वास्थ्य विभाग के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों की भरती हेतु ली जानेवाली परीक्षा से पहले ही ‘ड’ वर्ग के प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था. जिसकी जांच-पडताल करने के बाद अब पता चला है कि, इससे पहले ‘क’ वर्ग की परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हुआ था. इस मामले में पुणे पुलिस द्वारा दो प्रमुख एजेंटों को हिरासत में लिया गया है. जो अमरावती जिले के निवासी है. इन दोनों आरोपियों के नाम निशिद रामहरी गायकवाड (43, एशियाड कालोनी, अमरावती) तथा राहुल धनराज निंघोट (35, देवीपार्क, अमरावती) बताये गये है. इस मामले में भी इससे पहले धरे गये प्रशांत बडगिरे, डॉ. संदीप जोेगदंड व राजेेंद्र सानप का समावेश रहने के चलते उन्हें भी आरोपी बनाया गया है और हिरासत में रहनेवाले सभी आरोपियों को 1 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश अदालत द्वारा दिया गया है.
बता दें कि, मुंबई स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सहसंचालक डॉ. महेश बोटले सहित परीक्षा लेने की जिम्मेदारी रहनेवाली न्यासा कंपनी के अधिकारियों का इस पेपर लीक मामले में सीधा सहभाग था. इसके तहत जहां पर प्रश्नपत्रिका प्रकाशित हुई, वहां से उसे प्रमुख एजेंटोें के पास भेज दिया गया और इन दोनों एजेंटों के जरिये इस प्रश्नपत्रिका को करीब 500 परीक्षार्थियों तक पैसे लेकर भेजा जाना था. इसके लिए कई कोचिंग क्लासेसवालों को भी इस रैकेट में शामिल किया गया और परीक्षा से पहले ही पेपर उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक उम्मीदवार से 8 से 10 लाख रूपये लिये गये.

Related Articles

Back to top button