सीएम उध्दव ठाकरे की वजह से बचे दो युवकों के प्राण
पंढरपुर मार्ग पर दो बाईक सवार हुए थे हादसे का शिकार
-
सीएम ने अपने काफीले की एम्बुलन्स करायी उपलब्ध
सोलापुर/दि.20 – सोमवार की दोपहर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे तथा पुत्र व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ पंढरपुर की ओर रवाना हुए. इस समय वे अपना वाहन खुद चला रहे थे. इस यात्रा के दौरान पंढरपुर के निकट करंब गांव के पास दो दुपहिया सवारों के दुर्घटनाग्रस्त होने की उन्हें जानकारी मिली. जिसके बाद सीएम ठाकरे ने बिना समय गंवाये अपने काफीले में शामिल सुरक्षा रक्षकों के वाहन सहित एक रूग्णवाहिका को घायल युवकों की सहायता के लिए भेजा और समय पर इलाज व सहायता मिलने की वजह से इन दोनों युवकों की जान बच गई.
पश्चात सीएम उध्दव ठाकरे अपनी पत्नी व पुत्र के साथ पंढरपुर पहुंचे और यहां पहुंचने के बाद भी उन्होंने उन दोनों घायल युवकों के स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ की. इस बारे में शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोर्हे ने ट्विट करते हुए सीएम उध्दव ठाकरे को संवेदनशिल और कुटूंबवत्सल व्यक्ति बताया. सीएम उध्दव ठाकरे का यह कार्य सोशल मीडिया पर काफी सूर्खियां बटोर रहा है.