उबाठा गुट को अमरावती में फिरसे झटका!
युवा सेना जिला प्रमुख ठाकरे का भाजपा में प्रवेश

अमरावती/दि.24-अमरावती में विगत 15 वर्षों से विद्यार्थी रहते समय से शिवसेना उबाठा गुट में सक्रिय कार्यरत धामणगांव, अचलपूर, व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के युवा सेना जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे ने राज्य के राजस्व मंत्री तथा भाजपा महाराष्ट्र राज्य प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया. यह प्रवेश विधायक प्रतापदादा अडसड तथा विधायक राजेश वानखडे, बादल कुलकर्णी के नेतृत्व में किया गया. इस समय स्वराज ठाकरे समेत धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के गोकुल राठोड (युवासेना तालुकाप्रमुख), निलेश निंबरते (उपजिलाप्रमुख युवासेना), तेजस सोरटे, अतुल गुप्ता, तन्मय जिचकार, वैष्णव ढोरे, ऋषिकेश खंडार, ऋषिकेश तिखीले, सूरज पालेकर, अभिजीत खंडार, महेश वाटकर, मयूर काकडे, विनोद शेंद्रे, सागर येवतीकर, जयश गवई, राज कालेकर, सोमनाथ साखरकर, स्वप्नील भाकरे, आकाश अंबरते, अनुष मोरे,अभय कालेकर, वैभव कालेकर, तेजस कालसर्पे, तुषार भाकरे, भूषण इंगोले, मयूर ढोरे, कार्तिक चुडे, सतीश सावरकर सहित शिवसेना उबाठा गुट के निष्ठावान सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे.