महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उध्दव ठाकरे फिर बन सकते हैं मुख्यमंत्री

राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील का बडा बयान

मुंबई/दि.20– आज सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट के विधायकों की अपात्रता को लेकर सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने आज कोई महत्वपूर्ण फैसला सुनाने की बजाय स्थिति को ‘जैसे थे’ रखने का आदेश देते हुए 1 अगस्त को अगली सुनवाई करने की बात कही. जिसके बाद अलग-अलग दलों के नेताओं द्वारा इसे लेेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी जा रही है. जिसके तहत राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मौजूदा हालात को देखते हुए उध्दव ठाकरे एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते है. पाटील द्वारा दिये गये इस बयान को लेकर अब कई तरह के राजनीतिक कयास लगाये जा रहे है.
इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा नेता जयंत पाटील ने बताया कि, शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल द्वारा जो युक्तिवाद किया गया, उसके पीछे संविधान के अनुच्छेद 10 का आधार है. वहीं दूसरी ओर से जनरल कॉमनसेन्स के आधार पर युक्तिवाद किया गया है. ऐसे में अब कोर्ट द्वारा क्या फैसला लिया जाता है, यह देखना महत्वपूर्ण रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरूणाचल प्रदेश के संदर्भ में दिया गया निर्णय महाराष्ट्र के बारे में भी लागू हो सकता है. यदि ऐसा होता है, तो उध्दव ठाकरे एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते है.

Related Articles

Back to top button