महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उध्दव ठाकरे एक बार फिर सामना के संपादक

मुंबई/दि.5– शिवसेना का मुखपत्र रहनेवाले दैनिक सामना के संपादक पद का जिम्मा एक बार फिर शिवसेना के पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा संभाल लिया गया है.
बता दें कि, शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे द्वारा अपनी पार्टी के मुखपत्र के तौर पर दैनिक सामना का प्रकाशन शुरू किया गया था और बालासाहब ठाकरे ही इस अखबार के संस्थापक संपादक भी रहे. पश्चात बालासाहब ठाकरे का निधन हो जाने के उपरांत उनके बेटे उध्दव ठाकरे ने शिवसेना की पार्टी प्रमुख और सामना के संपादक पद का जिम्मा संभाला. परंतू वर्ष 2019 में जब उध्दव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने इस पद का जिम्मा पहले अपनी पत्नी रश्मी ठाकरे और पश्चात अपने विश्वासपात्र सांसद संजय राउत पर सौंपी. इसी बीच राज्य में हुए राजनीतिक उठापटक के चलते उध्दव ठाकरे की सरकार गिर गई. वही इन दिनों सेना सांसद संजय राउत ईडी की हिरासत में है. ऐसे में शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे ने एक बार फिर दैनिक सामना के संपादक पद का जिम्मा संभाल लिया.

Related Articles

Back to top button