बेईमानी से मुख्यमंत्री बने है उद्धव : राणे
मुंबई/दि.२७ – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा शिवसेना की दशहरा रैली में भाजपा पर हमले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद नारायण राणे पलटवार के लिए सोमवार को सामने आए. राणे ने कहा कि उद्धव ने बईमानी करके मुख्यमंत्री पद हासिल किया है. उद्धव मुख्मंत्री पद के लायक नहीं है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राणे ने कहा कि यदि शिससेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे होते तो उद्धव को मुख्यमंत्री नहीं बनाते. वे कहते कि उद्धव किसी काम के नहीं है.
राणे ने कहा कि उद्धव को हिंदूत्व पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. साल २०१९ के विधानसथा चुनाव में उद्धव ने भाजपा के साथ गठबंधन किया. फिर हिंदूत्व छोडकर सेक्युलर दलो के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री पद हासिल किया. विधानसभा चुनाव में शिवसेना के ५६ विधायक मोदी के नाम पर जीतकर आए है. उद्धव के नाम पर २५ विधायक भी नहीं जीत पाते. राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज और नीतियों के खिलाफ बोलने की औकात मुख्यमंत्री की नहीं है. इसलिए वे महाराष्ट्र संभाले. राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभिनेता सुशांतसिंह मौत मामले में खुद ही अपने बेटे तथा राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को क्लीनचिट दे दिया. जबकि इस मामले में सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट अभी नहीं आई है.