महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव हैं विश्वासघाती, अब दुबारा युति नहीं

प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने दिया बडा बयान

मुंबई दि.29 – पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं छोडने वाले है. यदि वे सावरकर के अपमान को लेकर राहुल गांधी के फोटो पर चप्पर मारते है और सावरकर के अपमान का बदला लेते हुए कांग्रेस को महाविकास आघाडी से बाहर निकालते है, तो हम उनका खुले तौर पर अभिनंदन करने के लिए तैयार है. लेकिन अब भाजपा और उद्धव ठाकरे के बीच दुबारा कभी गटबंधन होने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि उद्धव ठाकरे नौटंकीबाज रहने के साथ ही विश्वासघाती भी है. अत: अब उन पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे के साथ दुबारा युति करने की संभावना से साफ इंकार किया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, मतभेद एवं विचार भिन्नता रहना एक अलग बात है. जिसे आपसी संवाद से सुलझाया जा सकता है. लेकिन उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी और देवेंद्र फडणवीस के साथ खुले तौर पर विश्वासघात किया था और पार्टी में विश्वासघातियों के लिए कोई जगह नहीं है. इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यदि इन दोनों नेताओं की जोडी को अगले 5 वर्ष तक एकसाथ काम करने का मौका मिलता है, तो निश्चित ही महाराष्ट्र पूरे देश में सबसे अव्वल स्थान पर रहेगा.

Related Articles

Back to top button