अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी उद्धव सेना

पश्चिम विदर्भ में शुरु हुआ उम्मीदवारों को टटोलना

अकोला/दि. 16 – आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवसेना उबाठा द्वारा अभी से ही अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. इसके तहत स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के कमिटी हॉल में पार्टी के पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख व सांसद अरविंद सावंत की प्रमुख उपस्थिति के बीच पश्चिम विदर्भ के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें अमरावती जिले के 8, बुलढाणा जिले 7, वर्धा जिले के 4 व यवतमाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों से संभावित उम्मीदवारों के नामो को पार्टी द्वारा टटोला गया.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस समीक्षा बैठक में संभावित उम्मीदवारों के सशक्त पक्ष, संगठनात्मक स्थिति, पार्टी के प्रति एकनिष्ठता व काम करने की पद्धति सहित कई बातों पर चर्चा व विचारविमर्श किए गए. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि, ‘विनिंग मेरीट’ को पहली प्राथमिकता दी जाएगी. इस बैठक में शिवसेना उबाठा के अकोला जिला प्रमुख विधायक नितिन देशमुख, अमरावती के पूर्व सांसद अनंत गुढे, बडनेरा के पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, पूर्व विधायक विश्वास नांदेकर, संपर्क प्रमुख प्रकाश शिरवालकर व प्रा. नरेंद्र खेडेकार, अमरावती संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, यवतमाल के संपर्क प्रमुख राजेंद्र गायकवाड, अकोला के संपर्क प्रमुख गोपाल दातकर व अमरावती के जिला प्रमुख सुनील खराटे आदि सहित पश्चिम विदर्भ से वास्ता रखनेवाले शिवसेना उबाठा के अनेको पदाधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने अपने-अपने जिलो के विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति और वहां से संभावित व सशक्त उम्मीदवारों के नामो के बारे में अपने-अपने विचार रखे.

Related Articles

Back to top button