महाराष्ट्र

बालासाहब की ‘उस’ इच्छा को पूर्ण करें उद्धव

शर्मिला ठाकरे ने शिवसेना उबाठा को दी सीधी चुनौती

मुंबई/दि.18– हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने किसी समय कहा था कि, अगर उन्हें कभी कांग्रेस के साथ जाना पडा, तो वे अपनी पार्टी को बंद कर देंगे. ऐसे में कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बैठने वाले उद्धव ठाकरे ने अपने पिता बालासाहब ठाकरे की उस इच्छा को पूर्ण करना चाहिए और अपनी शिवसेना उबाठा को बंद कर देना चाहिए. साथ ही यदि उद्धव ठाकरे खुद ऐसा नहीं करते है, तो यह काम करने की जिम्मेदारी मतदाताओं की है. अत: मतदाताओं ने ही शिवसेना उबाठा के सभी लोगों को घर पर बिठाने का काम करना चाहिए. इस आशय का आवाहन मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे द्वारा किया गया.

गत रोज मुंबई के दादर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क पर महायुति प्रत्याशियों के प्रचार हेतु पीएम मोदी की विशालकाय जनसभा का आयोजन किया गया था. इस सभा के जरिए महाराष्ट्र में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी व मनसे प्रमुख राज ठाकरे की एक मंच पर उपस्थिति दिखाई दी और पीएम मोदी के भाषण से पहले राज ठाकरे का भाषण हुआ. इस समय राज ठाकरे ने विश्वास जताया कि, पं. जवाहरलाल नेहरु के पश्चात नरेंद्र मोदी ही अकेले ऐसे व्यक्ति है, जो लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. साथ ही राज ठाकरे ने यह भी कहा कि, पीएम मोदी से महाराष्ट्र को काफी उम्मीदें है. वहीं राज ठाकरे के पश्चात मंच पर भाषण देने उपस्थित हुई उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे ने दिवंगत बालासाहब ठाकरे द्वारा कहीं गई बात का उल्लेख करते हुए कहा कि, बालासाहब ठाकरे की इच्छा हर हाल में पूरी होनी चाहिए और कांग्रेस के साथ जाने का निर्णय लेने वाली शिवसेना उबाठा पार्टी बंद होनी चाहिए.

Back to top button