अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उद्धव ठाकरे ने 4 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषित

जलगांव, कल्याण, हातकणंगले व पालघर संसदीय सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

मुंबई /दि.3- शिवसेना उबाठा की ओर से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के पहले अपनी पार्टी की ओर से 4 उम्मीदवारों के नामों की सूची घोषित की है. जिसके तहत कल्याण संसदीय सीट से सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे व मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे के खिलाफ वैशाली दरेकर को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा जलगांव से किरण पवार, पालघर से भारती कामडी व हातकणंगले से सत्यजीत पाटिल को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं इस बीच भाजपा के मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल ने भाजपा को छोडकर शिवसेना उबाठा पार्टी में प्रवेश कर लिया. जिन्हें फिलहाल पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी नहीं बनाया गया है.

Back to top button