उद्धव ठाकरे को दिमागी इलाज की जरुरत
‘कलंक’ वाले बयान पर डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने किया पलटवार
मुंबई./दि.11 – मेरे मित्र उद्धव ठाकरे की मानसिक स्थिति इन दिनों अच्छी नहीं है और उन्हें किसी अच्छे मानसोपचार विशेषज्ञ की जरुरत है. ऐसे में हम सभी ने उद्धव ठाकरे की स्थिति को समझकर लेना चाहिए. क्योंकि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम का उद्धव ठाकरे पर काफी विपरित परिणाम हुआ है और शायद इसी वजह से वे बेसिर-पैर की बाते कह रहे है. ऐसे में उन्हें लेकर कुछ ज्यादा बोलना ठीक नहीं रहेगा. इस आशय के शब्दों में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा.
बता दें कि, गत रोज अपने विदर्भ दौरे के तहत नागपुर पहुंचे उद्धव ठाकरे ने डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणीस को नागपुर के लिए कलंक बताया था. उद्धव के इसी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने उपरोक्त पलटवार किया. जिसके तहत फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को भाजपा के साथ युती तोडने से लेकर कांगे्रस व राकांपा के साथ हाथ मिलाकर महाराष्ट्र की जनता के साथ गद्दारी करने के साथ ही हिंदूत्ववादी विचारधारा के विरोधियों के साथ उठने-बैठने की याद दिलाते हुए कहा कि, जिनका पूरा चरित्र ही कलंकित हो ुचुका है, वे आज दूसरों को कलंक बता रहे है.