महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर साधा निशाना

परिवार पर हमला करना यह हमारी संस्कृति नहीं

मुंंबई/दि.२७- मुखपत्र सामना को दिए गए इंटरव्यू में शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई मुद्दों पर विपक्ष को घेरने की कोशिश की. बातचीत के दौरान उन्होंने लव जिहाद, सुशांत सिंह राजपूत , सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के इस्तेमाल जैसे मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी. महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार की स्थापना को एक साल होने पर उद्धव ने शिवसेना के ही मुखपत्र सामना से बातचीत की. अपने इंटरव्यू में भी मुख्यमंत्री, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रशंसा करते नजऱ आए और बार बार यह बताने की कोशिश की कि सरकार में सबकुछ सही है.. भाजपा और राज्य के अन्य दलों पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि परिवार पर हमला करना यह हमारी संस्कृति नहीं है. अगर वो हमारे परिवारों और बच्चों पर हमला कर रहे हैं तो उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उनके भी परिवार और बच्चे हैं, हम भी जवाब दे सकते हैं. हम जानते हैं सीधा कैसे किया जाता है. केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मसले पर उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता है तो उसे याद रखना चाहिए कि शक्तियां हमेशा हाथ में नहीं रहती हैं. मुख्यमंत्री के इस इंटरव्यू पर हिंदी सामना के पूर्व संपादक और बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस इंटरव्यू में लोगों से जुड़े कोई मुद्दो पर खुलकर जवाब नहीं दिया गया.
बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा, उन्होंने (उद्धव ठाकरे ने) जितने विषय पर बात की, उसमें कोई तर्क वाली बात नहीं कही है. जिन मुद्दों पर उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए, वह गायब हैं. उनकी पूरी भाषा उनकी हताशा और निराशा को बयान करती है. गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का यह इंटरव्यू ऐसे समय आया है जब इस सरकार के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button