महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे व भाजपा के खिलाफ उद्धव का शिव गर्जना अभियान

मुंबई/दि.25 – निर्वाचन आयोग के फैसले की वजह से शिवसेना का नाम और धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह शिंदे गुट के पास चले जाने की वजह से उद्धव ठाकरे ने अब सीधे जनता के बीच जाने पर जोर देना शुरु किया है. इसी के तहत उद्धव ठाकरे ने शिव गर्जना अभियान की घोषणा की है. इस अभियान के जरिए ठाकरे गुट वाली शिवेसना के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर सीधा संवाद साधेंगे. इस जनसंवाद शिव गर्जना अभियान की विभाग निहाय जिम्मदारी ठाकरे गुट द्बारा अपने पदाधिकारियों को बाँट दी गई है. यह अभियान 25 फरवरी से 3 मार्च की कालावधि के दौरान पूरे राज्य मेें एक साथ चलाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक अमरावती, अकोला व बुलढाणा में ओमराजे निंबालकर, सुषमा अंधारे, शुभांगी पाटिल, रामकृष्ण मडावी व अनिल गाढवे को शिव गर्जना अभियान का जिम्मा सौपा गया है. इसके साथ ही विदर्भ क्षेत्र से अन्य जिलों के लिए भी ठाकरे गुट के बडे नेताओं पर जिम्मेदारी सौंपते हुए अन्य विभागों के लिए भी अलग-अलग नेताओं की जवाबदेही तय की गई है.

Related Articles

Back to top button