भारतीय सांसदों की लैंडींग के समय यूक्रेन का हवाईअड्डे पर हमला

नई दिल्ली/दि.23- पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को दुनिया के सामने लाने हेतु भारतीय सांसदों के अलग-अलग प्रतिनिधि मंडल इस समय विविध देशों का दौरा कर रहे है. जिसके तहत सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल आज जैसे ही रुस पहुंचा तो एक बडी घटना घटित होते-होते बच गई. जब सांसदों का विमान रुस की राजधानी रहनेवाले मास्को के विमानतल पर लैंडींग करने ही वाला था, तभी इस विमानतल पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया. जिसके चलते यह विमान काफी देर तक हवा में ही चक्कर काटता रहा.
जानकारी के मुताबिक इस प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख सांसद कनीमोझी, सपा सांसद राजीव राय, राजद सांसद प्रेमचंद गुप्ता सहित कैप्टन ब्रजेश, अशोककुमार मित्तल व राजदूत मंजीवसिंह पुरी का समावेश है. यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद मास्को हवाईअड्डे पर सभी विमानों की आवाजाही को बंद कर दिया था. जिसके चलते भारतीय सांसदों के विमान को काफी समय तक हवा में ही चक्कर काटने पडे और कुछ समय बाद एटीसी की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इस विमान की मास्को में सुरक्षित लैंडींग हुई. जिसके बाद मास्को में भारतीय राजदूत विनयकुमार ने सभी सांसदों का स्वागत किया.
ज्ञात रहे कि, रुस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत में बताया है कि, जब भी किसी देश का सरकारी प्रतिनिधि मंडल रुस के दौरे पर आता है तो यूक्रेन द्वारा मास्को पर ड्रोन हमले किए जाते है और यूक्रेन ऐसा जानबुझकर करता है. हालांकि अब तक यूक्रेन की ओर से इस पर कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Back to top button