अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार मार्च माह में हुई आशा पदभर्ती प्रक्रिया हुई रद्द

तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ने किया ध्यान केंद्रीत

* मई माह में फिरसे साक्षात्कार होने की संभावना
* शिकायतकर्ता पहुंची थी पीएचसी
* पहले पात्र, फिर अपात्र कैसे? उठाया था सवाल
* सात पदों के लिए आए थे 34 आवेदन
धारणी/दि.24-तहसील के कलमखार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत धारणी के कुल सात प्रभाग में आशा वर्कर पदों क लिए जनवरी 2025 में तहसील की करीब 34 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इसके अनुसार मार्च 2025 में उम्मीदवारों के कागजात की जांच कर सूची घोषित की गई. जिसमें से 34 में से केवल 20 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 29 मार्च को बुलाया गया. किंतु साक्षात्कार रद्द कर अचानक 21 लोगों की सूची पुन: घोषित कर 30 मार्च को साक्षात्कार लिए गए. हालांकि साक्षात्कार के लिए 21 के बजाय 23 उम्मीदवार उपस्थित रहने से संभ्रम निर्माण हुआ. इनमें से कुछ पात्र उम्मीदवारों को अपात्र ठहराया जाने से आशा पदभर्ती गडबडी का आरोप कुछ उम्मीदवारों ने लगाते हुए इसकी जांच करने की मांग को लेकर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था. उम्मीदवारों द्वारा कई बार जांच की मांग करने पर आखिरकार तहसील स्वास्थ्य अधिकारी तिलोत्तमा वानखडे ने इस विषय पर गंभीरता से ध्यान केंद्रीत किया और मार्च महीने में ली गई आशा पदभर्ती को रद्द कर दिया. तहसील स्वास्थ्य अधिकारी वानखडे ने बताया कि, प्राप्त आवेदनों में त्रुटियां पाई गई है. इस संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगेंगे. इसके बाद ही पदभर्ती ली जाएगी. जिन लोगों ने आवेदन किया था, केवल उन्हीं के लिए यह प्रक्रिया ली जाएगी. नए से आवेदन नहीं लिए जाएंगे, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया. आगामी माह में पदभर्ती ली जाएगी, ऐसी जानकारी है.
बतादें कि, कुल सात वार्ड में आशा पदभर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन करना था और इसके लिए स्थानीय उम्मीदवारों को प्राधान्य देना आवश्यक था. परंतु ऐसा न करते हुए एकही वार्ड के तीन उम्मीदवारों का चयन किया गया और आवेदन छंटनी में अपात्र हुए कुछ उम्मीदवारों को भी साक्षात्कार के लिए बुलाकर उनका चयन किया गया. साक्षात्कार में उम्मीदवारों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं था, लेकिन कुछ उम्मीदवार सहयोगियों को साथ लेकर गए थे और संबंधित अधिकारियों ने उन लोगों के प्रवेश पर आपत्ति नहीं जताई. अनेक इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया से हटाए जाने की जानकारी प्रकाश में आयी है. उम्मीदवारों को आपत्ति है, उन्हें कलमखार पीएचसी में अंतिम दिन शाम 5 बजे तक हाजिर रहने कहा गया था. उम्मीदवार जब वहां पहुंचे तो संबंधित कक्ष को ताला लगा था. जिसे देख उम्मीदवार संतप्त हुए. कुछ समय बाद वहां पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी और एचडीओ को पहुंचने पर उम्मीदवारों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर आशा पदभर्ती में हुई गडबडी की जांच करने व बोगस भर्ती रद्द करने की मांग की थी.

 

Back to top button