महाराष्ट्र

चाचा-भतीजी की कुएं में गिरने से मौत

जिवती तहसील के टाटाकोहड ग्राम की घटना

चंद्रपुर /दि.19– पानी पिने के लिए कुएं पर गए चाचा का पैर फिसल गया. उसे डूबते देख बचाने के लिए गई भतीजी भी कुएं में डूब गई. चंद्रपुर जिले के जिवती तहसील में आनेवाले टाटाकोहड ग्राम में घटित इस घटना में दोनों की मृत्यु हो गई. मृतको के नाम शंकर बलीराम गेडाम (50) और पूर्वी गेडाम (14) है.
माणिकगढ पहाडी के अतिबहुल जिवती तहसील के टाटाकोहड ग्राम में शंकर बलीराम गेडाम का खेत है. गेडाम सोमवार को खेत में कपास की बुआई करने के लिए गए थे. उनके साथ यवतमाल जिले से आई भतीजी पूर्वी गेडाम भी खेत में गई थी. शाम को काम निपटने के बाद दोनों खेत में खाना खा रहे थे. खाना होने के बाद पास खेत के कुएं पर शंकर गेडाम पानी लाने के लिए गए. उस कुएं को सुरक्षा दीवार नहीं थी. पानी निकालते समय गेडाम का पैर फिसल गया और वे कुएं में गिर गए. काफी समय होने के बावजूद चाचा न आने से पूर्वी भी कुएं की तरफ दौडती गई. तब चाचा पानी में डूबते दिखाई दिए. चाचा को बचाने के प्रयास में पूर्वी का भी पैर फिसल गया और वह भी कुएं में गिर गई और दोनों की डूबने से मृत्यु हो गई. घर मेहमान बनकर आई भतीजी की इस तरह मृत्यु होने से गांव में शोक व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button