
जालना/दि.१९ – जालना जिले की अंबाड़ तहसील के एक गांव में चार अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर 21 लाख रुपये का कीमती सामान लूट लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हथियारबंद आरोपी वडीगोदरी गांव में श्रीमंत तुकाराम खटके के घर में घुसे और चाकू दिखा कर 21 लाख रुपये की नकदी और सोने के गहने लेकर भाग गए. उन्होंने कहा कि दो आरोपी घर में घुस गए थे जबकि दो अन्य बाहर पहरा दे रहे थे ताकि पड़ोसियों को दूर रख सकें.
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.