विद्यार्थियों को पहले ही दिन किया जायेगा गणवेश का वितरण
मुफ्त गणवेश योजना के लिए 248 करोड रूपए मंजूर

पुणे/ दि. 16– राज्य सरकार की मुफ्त गणवेश योजना अंतर्गत राज्य के पात्र विद्यार्थियों को नये शैक्षणिक वर्ष के पहले ही दिन गणवेश का वितरण किए जाने का नियोजन किया गया है. जिसके लिए राज्य सरकार द्बारा 248 करोड रूपए से भी अधिक राशि मंजूर की गई है. मुफ्त गणवेश योजना पर अमल पहले की तरह शाला व्यवस्थापन समिति ही करेगी.
पिछले वर्ष एक राज्य एक गणवेश योजना अंतर्गत मुफ्त गणवेश योजना का केन्द्रीकरण किया गया था. लेकिन उसमें गडबडी हुई थी. विद्यार्थियों को अपने साइज का गणवेश न मिलने व विद्यार्थियों को फटे हुए गणवेश दिए जाने का मामला सामने आया था. जिसकी वजह से इस योजना का संपूर्ण राज्य भर में विरोध किया गया था. इस पार्श्वभूमि पर शालेय शिक्षा विभाग ने एक राज्य एक गणवेश योजना को रद्द कर पहले की तरह शाला व्यवस्थापन समिति को अपने स्तर पर गणवेश वितरण, गणवेश का रंग ठहराने का अधिकार दिया है.
उसी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षण परिषद राज्य प्रकल्प संचालक संजय यादव ने इस योजना पर अमल करने की सूचना पत्र द्बारा दी है. केन्द्र सरकार की ओर से मुफ्त गणवेश योजना को मंजूरी दे दी गई है. जिसमें अब शाला के पहले ही दिन दो गणवेश का संच पात्र विद्यार्थियों को वितरित किया जायेगा. कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थी, अनुसूचित जाति के विद्यार्थी, अनुसूचित जमाति के विद्यार्थी तथा दारिद्रय रेखा के नीचे पालकों के बच्चों को यह योजना लागू हैं.
उसी प्रकार 2023-24 शैक्षणिक वर्ष से दारिद्रय रेखा के पालकों के पाल्यों को भी गणवेश तथा एक जोडी बूट, दो जोडी पैर के मौजे का लाभ देने का भी नीतिगत निर्णय लिया गया है. पहली कक्षा में प्रवेशित विद्यार्थी तथा शाला में प्रवेश ले रहे नये पात्र विद्यार्थियों को दो गणवेश का वितरण करें. पात्र विद्यार्थी गणवेश से वंचित न रहे. इस ओर खास तौर पर ध्यान रखें. इस प्रकार की सूचना दी गई है.