पुणे मेट्रो के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री गडकरी गायब
कार्यक्रम में नहीं दिखे, भाजपा के बैनर में भी नजर नहीं आए
पुणे/दि.7 – केन्द्र में मंत्री बनने के बाद से नितिन गडकरी ने देश के अन्य हिस्सों के साथ साथ महाराष्ट्र विशेषकर नागपुर, पुणे, नासिक और औरंगाबाद पर विशेष ध्यान दिया . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों रविवार को पुणे मेट्रो ट्रेन परियोजना के उद्घाटन समारोह में भी वह नजर नहीं आए. जबकि इस परियोजना में शुरू से गडकरी की दिलचस्पी रही. मेट्रो ट्रेन के उदघाटन समारोह में गडकरी का कहीं नाम भी नहीं दिखा. शहर में सब जगह प्रधानमत्री मोदी के स्वागत के बैनर लगाए गए थे. प्रधानमंत्री के साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फोटो भी लगे थे. भाजपा ने जो बैनर लगाए उन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के भी फोटो है. मगर गडकरी का फोटो कहीं नजर नहीं आया. इसे लेकर भाजपा के भीतर और राजनीतिक क्षेत्रो में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. मेट्रो ट्रेन के नागपुर के साथ साथ पुणे की परियोजना के मार्ग में आनेवाली अडचनों को दूर किया. मेट्रो ट्रेन के अलावा पुणे की अन्य परियोजनाओं को साकार करने के लिए भी गडकरी ने पहल की. चांदनी चौक की सडक के चौडाईकरण और फ्लाईओवर के लिए गडकरी ने अपने मंत्रालय से बडी रकम मंजूर की है. राजनीतिक क्षेत्रों में यह सवाल किया जा रहा है कि इन सब के बावजूद मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन समारोह से उनको दूर क्यों रखा गया.
सिर्फ मोदी.. मोदी- चर्चा है कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वहां भाजपा के अन्य किसी नेता को महत्व नहीं मिलना चाहिए. यह भी चर्चा है कि पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय से इस संदर्भ में निर्देश आते रहते है. वास्तव में गडकरी के पास केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय है. मेट्रो ट्रेन उन्हीं के मंत्रालय के अंतर्गत आती है. पार्टी के वरिष्ठों ने निजी बातचीत में बताया कि इसलिए मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन समारोह में गडकरी की उपस्थिति जरूरी थी.