महाराष्ट्र

केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले कोरोना संक्रमित

मुंबई/दि.२७ – राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब रिपाइं अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी है. जिसके बाद आठवले ने अपनी पार्टी एवं सरकारी कामकाज से संबंधित सभी नियोजीत कार्यक्रम रद्द कर दिये है. साथ ही अपने संपर्क में आनेवाले हर एक व्यक्ति से खुद की कोरोना टेस्ट करवाने का आवाहन भी किया है. उल्लेखनीय है कि, गत रोज ही अभिनेत्री पायल घोष ने रिपाइं आठवले गुट में प्रवेश किया. इस समय पार्टी प्रमुख व केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले सहित पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर राज्य में कोरोना का संक्रमण जारी रहने के दौरान और अतिवृष्टि के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया था. साथ ही वे विगत दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस भी गये थे.

 

Sunil-Tatkare-amravati-mandal

राकांपा सांसद सुनील तटकरे भी संक्रमण की चपेट में

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद सुनील तटकरे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है. इस संदर्भ में सुनील तटकरे ने खुद ही ट्विटर के जरिये जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और वे मुंबई के अस्पताल में भरती हुए है. साथ ही उनका स्वास्थ्य ठीक है. उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से राज्य के नेताओं व मंत्रियों को कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में ले रहा है. जिसके तहत अब तक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत तथा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे इस संक्रमण की चपेट में आ गये है. जिसमें से शिंदे और सामंत ने कोविड मुक्त होने के बाद दुबारा अपना काम शुरू कर दिया है. वहीं अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस तथा सुनील तटकरे इस समय अपना इलाज करा रहे है.

Related Articles

Back to top button