अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रयागराज कुंभ हेतु 1001 थाली एवं थैली का अनूठा सहयोग

नवलकिशोर चांडक की स्मृति में

* गोविंदा ग्रुप का श्रद्धांजलि का अनूठा अंदाज
* पर्यावरण की होगी रक्षा
अमरावती /दि.15- मांगीलाल प्लॉट के रहवासी स्वर्गीय नवलकिशोरजी ओंकारदासजी चांडक को अनूठे अंदाज में श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. उनकी पावन स्मृति को संजोते हुए प्रयागराज महाकुंभ के लिए 1001 थाली और थैली का सहयोग भेजा गया. यह आयोजन मांगीलाल प्लॉट गोविन्दा ग्रुप के डॉ. प्रणय कुलकर्णी, रामेश्वर गग्गड़ की पहल से किया गया. प्रयागराज कुंभ मेले में पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि विदर्भ प्रांत व भारतीय उत्कर्ष मंडल, खापरी ( नागपुर) द्वारा आयोजित एक थाली एक थैली का वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें मांगीलाल प्लाट गोविंदा ग्रुप द्वारा 1001 थाली एवं थैली का अनूठा सहयोग एक लाख एक हज़ार रुपए भेजकर स्वर्गीय नवलकिशोर ओंकारदासजी चांडक की स्मृति में सहयोग राशि भेजकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस आहुति में निम्न लोगो ने अपना सहयोग प्रदान किया. आनंदस्वरूपजी पुरवार, संदीप राठी, प्रवीण वाघमारे, प्रवीण महल्ले, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, संतोष कासट, अमित साहू, सुमित साहू, महेश मानका, अजय मंत्री, कृष्णकांत लाहोटी, राजूभाई पारेख, दीपक सेठ, अतुल सेठ, सौ, कांता मंत्री, किरीट राजा, राम गग्गड़, आकाश गग्गड़, शिवकुमार यादव, डॉ. रविंद्रजी वाघमारे, पंकज कलमकर, दीपक देशमुख, हर्षद मालधुरे, हरीश पुरवार, कमलकिशोर बूब , अनूप बूब , कन्हैयालाल जी मालपाणी (नागपुर), सुनील राठी (काटोल), गोपाल गोयदाणी (जलगांव), राजु मंत्री (मोर्शी), शिवनारायण कोठारी (रायपुर), देवकिशन भूतड़ा (जैसलमेर), आशीष सोडानी (पिपरिया), राहुल राठी (खामगांव), प्रभात भट्टड़ (भोपाल), नरेंद्र मोहता (काटोल), डॉ. नरेश मालू, (परतवाड़ा), बृजकिशोर चंडक (तेल्हारा). डॉ. राजेश बूब, दिनेश बूब, संजय सावल (पिपरिया), मोहित कासट, ओमजी बीसानी (काटोल), गोकुल बुब, रमेशचंद्र ढवले वल्लभदास हेडा, राजेश डागा (राजेश गैस), डॉ. श्याम जी सोनी, प्रणय चंडक, श्रीमति भंवरीबाई सत्नारायणजी राठी, एड. शिरीष ढवले, शिवजी कोठारी, अशोक सोदानी, राहुल राठी, प्रभात भूतड़ा, नरेंद्र मोहता, गोपालजी राठी (सायत), अभिजीतजी चितंलागे (अकोला), संकेत मोहता, अमित करवा, सौ कांता गग्गड़, देवकिशन भूतड़ा, संजय भूतड़ा, प्रदीप चिरानिया, नंदकिशोर कासट, सुनील मूंधड़ा, सुरेश जयकिशन राठी, जयप्रकाश नबीरा, विनय चाडक ने किया. संयोजक मंडल डॉ. प्रणय कुलकर्णी, प्रवीण महल्ले, अजय मंत्री, अमित साहू ने सभी से संपर्क किया. सभी के सहयोग का आभार रामेश्वर गग्गड़ ने माना.

Back to top button