महाराष्ट्र

15 फरवरी से खुलेंगे विवि-कॉलेज

मुंबई /दि.4 – प्रदेश के सभी गैर कृषि विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, स्व-वित्त पोषित विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं 15 फरवरी से शुरु हो जाएंगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह घोषणा की. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है.
सामंत ने कहा कि, विश्वविद्यालय अनुदार आयोग के 5 नवंबर 2020 के दिशानिर्देश के अनुसार राज्य के महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोटेशन पद्धति से कक्षाएं चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि, 15 फरवरी से 5 मार्च तक विद्यार्थियों की उपस्थिति क्षमता 50 प्रतिशत रहेगी. इसके बाद 100 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यार्थियों को कक्षा में आने की अनुमति देने के बारे में फैसला लिया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता नहीं होगी. कोरोना संकट के कारण जो विद्यार्थी गांवों में हैं, उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button