विद्यापीठ ने बचाई 1 लाख यूनिट बिजली

कुलगुरू ने सौर उर्जा उपयोग को सराहा

* पैसे की भी बचत
* 4081 टन कार्बन उत्सर्जन नियंत्रित
अमरावती/ दि. 22– संगाबा अमरावती विद्यापीठ ने अपनी इमारतों की छतों पर सौर उर्जा के पैनल लगाकर लाख यूनिट बिजली की बचत के साथ संस्था के करोडों रूपए बचा लिए. उसी प्रकार खतरनाक कार्बन उत्सर्जन भी नियंत्रित किया. कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने 576 किलो वाट क्षमता के सौर उर्जा प्रकल्प स्थापित किए जाने से इस क्षेत्र में विद्यापीठ के कार्य को मिसाल और दिशादर्शक निरूपित किया.
कुलगुरू बारहाते के नेतृत्व में प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, विद्युत कक्ष के उप अभियंता राजेश येडले, कनिष्ठ अभियंता आकाश सोलंके और अभियांत्रिकी विभाग के सभी कर्मचारियों के प्रयत्न फलदायी बताए जा रहे हैं.
बढे कार्यक्रम , घटा बिजली उपयोग
गत 6 वर्षो में विश्व विद्यालय में बिजली की बचत करनेवाले एलईडी ट्यूब लाइट, बीएलडीसी, सीलिंग पंखे, पथदिवे और 5 स्टार वाले उपकरणों का उपयोग बढाया. जिससे बिजली की बचत बढती गई. ऐसे ही सोलर पैनल लगाए जाने से खर्च और कार्बन उत्सर्जन नियंत्रित रहा. विद्यापीठ ने 2024-25 में मात्र 13.57 लाख यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया. जबकि इसके पिछले वर्ष में यह आंकडा 14.64 लाख यूनिट था. यह भी उल्लेखनीय है कि गत कुछ वर्षो में विद्यापीठ की सभाओं और कार्यक्रमों की संख्या बढने के बावजूद बिजली की बचत की गई है.

Back to top button