चिखलदरा में अज्ञात ने स्ट्रीट लाइट के कंट्रोल पैनल का किया नुकसान
नप के मुख्य अधिकारी ने पुलिस निरीक्षक से की शिकायत

चिखलदरा/दि.20-विदर्भ का नंदनवन कहे जाने वाले चिखलदरा में विकास कार्यों को नुकसान पहुंच रहा है. पर्यटन नगरी में पर्यंटकोें की संख्या बढाने के लिए सरकार, प्रशासन और नगर परिषद द्बारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. लेकिन, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की सुंदरता और विकास को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं बढती जा रही है. कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी के उद्देश्य से बुलढाणा अर्बन बैंक से वैराट माता मंदिर मार्ग पर नगर परिषद द्बारा लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट के खंभो पर कंट्रोल पैनल तोड दिए, जिससे क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. इस संबंध में नगर परिषद ने चिखलदरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत द्बारा लाखों रूपये खर्च कर शहर के विभिन्न, हिस्सो में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है. लेकिन हाल ही में जब विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि बुलढाणा अर्बन बैंक से वैराट माता मंदिर तक सडक के किनारे लगाए गए हेरिटेज लाइट के कंट्रोल पैनल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खोला गया था. पैनल में से अर्थिंग और सप्लाई केबल, एमसीबी को काटकर बाहर निकाल दिया गया था. यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है, जिससे खंभों में करंट आकर किसी भी समय जानमाल का नुकसान हो सकता है.
बॉक्स की खुला छोडने और नट-बोल्ट तोडने की वजह से उसमें पानी जाकर बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्कीट होकर लाइन बंद होने का खतरा निर्माण हो गया है. इस परिसर में गश्त के समय यदि कोई अज्ञात व्यक्ति रात-बेरात घूमते दिखाई देने पर उसे समजाईश दी जाए, ऐसा नप के मुख्य अधिकारी ने चिखलदरा पुलिस थाना में दी शिकायत में कहा है.