अमरावतीमहाराष्ट्र

बारिश से सभी नालों से हटाई जाए अनावश्यक झाडियां

आप्पा गेडाम ने नगर परिषद प्रशासन से की मांग

* कहा-2019 की पुनरावृत्ति का खतरा
मोर्शी/दि.12तहसील के पुराने शहर के बीच में से बहने वाले नाले में अनावश्यक झाडियां उग आई है. इस नाले की सफाई की जाए, ऐसी मांग पूर्व नगराध्यक्ष आप्पा गेडाम ने नगर परिषद प्रशासन से की है.
यह बडा नाला श्रीकृष्ण पेठ से आकर शहर के मध्यस्थल में स्थित दमयंती नदी तक गया है. बारिश से पूर्व इसकी सफाई करें, ताकि नागरिकों को परेशानी न हो. 4 सितंबर 2019 में घर व दुकानों में पानी घुसकर जनहानि वित्त हानि हुई थी. उसी की पुनरावृत्ति होने का डर नागरिकों को सता रहा है. इस नाले में अनावश्यक वनस्पतियां बढने से, सूअरों के मुक्त संचार तथा मलबे के कारण नाले की गहराई कम हुई है. दमयंती नदी में बाढतो पानी का बैक वॉटर शहर में फैल सकता है.मणिमपुर से आने वाला नाला स्वच्छ रखना जरुरी है, लेकिन नप प्रशासन की अनदेखी से इसमें कीचड और अनावश्यक वनस्पतियां बढ गई हैं. इसके अलावा आवारा पशु, सूअर व मच्छरों की पैदावार बडेे पैमाने पर होती है, जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों को गंभीर बीमारियां जकड सकती है. सुंदर शहर, स्वच्छ शहर का नारा लगाने के बजाए प्रशासन गांव के नदी, नाले साफ रखे, उसके लिए उपाय योजना करें साथ ही नाले में बडे पैमाने पर मलबा जमा होने से बारिश का पानी बहने के बजाए नागरिकों के घर तथा व्यापारियों की दूकानों में घुसकर वित्त व जीवित हानि होने की संभावना निर्माण हुई है. इसलिए बारिश से इन सब बातों की दखल लेकर नाले की सफाई युद्धस्तर पर शुरू कर मलबा व अनावश्यक वनस्पति हटाई जाए और 2019 की पुनरावृत्ति से नागरिकों को बचाने के लिए तुरंत उपाय योजना करें, वरना भारी नुकसान होगा, ऐसी मांग पूर्वनगराध्यक्ष आप्पा गेडाम ने नगर परिषद प्रशासन से की है.

Related Articles

Back to top button