* उपाध्यक्ष पद पर राहुल राठी की नियुक्ति
अकोला/दि.25-महाराष्ट्र में अग्रसर मल्टी स्टेट शेड्युल्ड दर्जा प्राप्त द अकोला अर्बन को ऑपरेटिव बैंक की अकोला शाखा के संचालक मंडल का निर्विरोध चयन किया गया है. इस संचाचल मंडल में बैंक के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ संचालक शंतनु जोशी का तथा उपाध्यक्ष पद पर राहुल राठी का निर्विरोध चुनाव किया गया है. विगत 18 दिसंबर को बैंक के प्रशासकीय कार्यालय में चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी अजित कुंभार की अध्यक्षता मे हुई संचालक मंडल की बैठक में बैंक के नए अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. बैठक में निवासी उप जिलाधिकारी विजय पाटिल, बैंक के सीईओ राजन सोनटक्के भी उपस्थित थे.
नवनिर्वाचित संचालक मंडल में सर्व साधारण मतदाता चुनाव क्षेत्र से शार्दूल दिगंबर, राहुल गोयनका, शंतनु जोशी, केदार खपली, एड. किरण खोत, संजय कोटक, कैलाशनाथ मशानकर, दीपक मायी, एड. धनंजय पाटिल, राहुल राठी निर्विरोध चुने गए हैं. शाखा प्रतिनिधि मतदाता चुनाव क्षेत्र से मोहन अभ्यंकर, माधव बनकर, अजय गांधी, एड. अमरिकसिंह वासरीकर भी निर्विरोध चुने गए हैं. महिला प्रतिनिधि के रूप में सीमा डिक्कर, संगीता गांधी की निर्विरोध संचालक के रूप में नियुक्ति की गई है. अनुसूचित जाति-जमाति प्रवर्ग के निर्वाचन क्षेत्र से प्रमोद शिंदे निर्विरोध संचालक चुने गए हैं. चुनाव अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी अजित कुंभार तथा सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में उपा जिलाधिकारी विजय पाटील ने काम देखा. आर्थिक दृष्टि से सक्षम महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश प्रांत में कार्य करने वाली 34 शाखाओं के साथ सेवा देने वाले अकोला अर्बन बैंक का चुनाव निर्विरोध होने से बैंक की प्रतिष्ठा में और ज्यादा वृद्धि हुआ है. बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शंतनू जोशी तथा उपाध्यक्ष राहुल राठी तथा संचालक मंडल का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा हैं.