महाराष्ट्र

मध्य महाराष्ट्र में 48 घंटे में बेमौसम बारिश

मौसम विभाग (Weather Department) का अनुमान

  • मुंबई में मात्र तेज धूप

मुंबई/दि.20 – मुंबई शहर व उपनगर में बढती गर्मी का कहर रहते समय ही दूसरी ओर मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी दी है. उसके अनुसार शनिवार व रविवार को जलगांव, धुलिया, नंदुरबार, नाशिक, पुणे और अहमदनगर जिले में बारिश की संभावना है. मुंबई में कमाल तापमान 34 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. बढती गर्मी मुंबई वासियों को परेशान कर रही है.
भारतीय मोैसम शास्त्र विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मराठवाडा व लगकर रहने वाले हिस्से में रहने वाला चक्रावात अब विदर्भ और उसके पास के हिस्से में गया है. पिछले 24 घंटे में मध्य महाराष्ट्र , मराठवाडा व विदर्भ के अधिकांश हिस्से में बारिश हुई है. कोकण के कुछ हिस्से में कमाल तापमान में कुछ हद तक कमी आयी फिर भी विदर्भ में कमाल तापमान में वृध्दि नोंद की गई है. कोकण को भी आगामी 48 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी दी गई है.

Back to top button